गायत्री परिवार के युवाओं ने स्वर्ण जयंती रक्तदान शिविर में 471 यूनिट रक्तदान किया

Spread the love


जमशेदपुर । दिनांक 25 सितंबर 22 दिन रविवार अग्रसेन भवन साकची में नवयुगदल (युवा प्रकोष्ठ )गायत्री परिवार टाटानगर द्वारा 50 वां रक्तदान शिविर का आयोजन उत्साहपूर्ण वातावरण में प्रातः 8 00 बजे से प्रारम्भ हुआ ।
इस अवसर पर सम्मानित अथितियों परम आदरणीय श्री रघुबर दास जी ( पूर्व मुख्य मंत्री ,वर्तमान में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भरतीय जनता पार्टी ), माननीय श्री सरयू राय जी ( विधायक जमशेदपुर पूर्वी बिधान सभा ) ,माननीय श्री कुणाल सारंगी जी( प्रांतीय प्रवक्ता भारतीय जनता पार्टी )माननीय श्री अभय सिंह जी (भारतीय जनता पार्टी संगठन प्रभारी धनबाद ) ,आदरणीय श्री अमरप्रीत सिंह काले जी ,(नेता भारतीय जनता पार्टी )
आदरणीय श्री मनोज सिंह जी ,(स्वदेसी जागरण मंच ),प्रमोद जी भगेरिया फाउंडेशन ,श्री संजय चौधरी द्वारा दीप प्रज्वलन देव् आव्हान के साथ शिविर का शुभारंभ किया गया ।इसके अतिरिक्त कई समाज सेवी संगठन जैसे बॉक्सिंग एसोसिएशन सरायकेला के अध्यक्ष श्री आर के सिन्हा जी ,श्री चंदन दास जी ,माधुरी यूनिफार्म के श्री प्रमोद जी समाज सेवी श्री विराट जी ,श्रीमती मधु राय जी ,महिला मंडल की पूर्व अध्यक्ष तथा राष्ट्रीय संगठन सचिव अंतरराष्ट्रीय मानव अधिकार एवं अपराध नियंत्रण श्रीमती जसवीर कौर ,ट्रष्टि गायत्री शक्ति पीठ श्री दिनेश सिंह जी ,ट्रष्टि श्री गुरुदेव महतो महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमती रेखा शर्मा ,पूर्व ट्रष्टि बहन श्रीमति पूर्णिमा सिंह जी ,सिख यूथ ब्रिगेड के सरदार रंजीत सिंह जी ,शनि भक्त मंडली आदित्यपुर के पदाधिकारी एवं सदस्य होकर रक्तदान अभियान को सफल बनायें । आज के शिविर 537 रक्तदाताओं ने पहुंचा, जिसमें कुल 471 युवाओं ने अपना रक्तदान कर पाया । भारत वर्ष में गायत्री परिवार द्वारा आज तक का सर्वाधिक रक्तदान करने कीर्तिमान नवयुगदल टाटानगर के युवाओं ने प्राप्त किया । नवयुगदल युवा प्रकोष्ठ का यह 50 वां शिविर स्वर्ण जयंती शिविर रहा । वर्ष 2006 से प्रारम्भ नवयुगदल का यह अभियान आज 25 सितंबर को 50 वें पड़ाव पर पहंचा है ।आज ही के दिन झारखंड प्रान्त में 6ठ वें राज्य स्तरीय रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया है । प्रान्त के 19 ज़िलों में रक्तदान शिविर लगाया गया है ।मानवता की सेवा के छेत्र में नवयुगदल युवा प्रकोष्ठ का यह प्रयास सभी युवाओं के लिए अनुकरणीय है। इस अवसर पर सभी वक्ताओं ने एक ही बात कही की रक्तदान स्वयं द्वारा की जानेवाली सर्वोत्तम सेवा है। क्योंकि एक बार रक्तदान कर के हम 3 जीवन को बचाने का कार्य करते है।रक्त का अभी तक विज्ञान ने कोई विकल्प नहीं ढुंर पाया है ।इसके लिए मानव ही मानव का विकल्प है ।आज के आयोजन वालंटरी ब्लड डोनर्स असोसिएशन तथा ब्लड बैंक के सम्मानित डॉक्टर्स की टीम का सराहनीय योगदान रहा है ।आज के आयोजन को सफल बनाने में सर्व श्री के पी मालाकार ,संतोष गुप्ता ,
जे के सचान ,निर्मल ,प्रशांत कालिंदी,संजीव सिन्हा, शम्भू प्रसाद,के साथ साथ प्रज्ञा महिला मंडल और नवयुगदल के युवाओं ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *