रंगरेटा महासभा वैसे पुरानी कमेटी भंग कर दी गई हैं और आज एजीएम के साथ नई कमेटी की घोषणा को लेकर 7 सदस्यीय टीम बनाया गया है। वैसे महासभा चुनाव करा कर नई कमेटी को संचालित करेगी। आपको बता दें कि रंगरेटा महासभा का उद्देश्य गरीब बच्चों को शिक्षा प्रदान कराना गरीब बेटियों की शादी कराना और जो लाचार है उनका इलाज कराना। इस महासभा की पहली प्राथमिकता है ।हालांकि सिख समाज का उद्देश्य ही गरीबों की सेवा करना है ।वैसे रंगरेटा महासभा सिख समाज की ही विंग है और यह लगातार लोगों की सेवा के लिए तत्पर रहती है। नई कमेटी को बड़ी जिम्मेदारी मिलेगी और वह जिम्मेवारी कमिटी को निभाना है। इसको लेकर 7 सदस्य टीम का गठन किया गया हैं,