जमशेदपुर मैत्रेय परिवार की ओर से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी महालया के दिन यानी 25 सितंबर को पोटका के ढेगाम ग्राम में आदिम जनजाति सबर परिवार के बीच वस्त्र एवं उपहार का वितरण किया जाएगा जमशेदपुर मैत्रेय परिवार सदस्यों ने विष्णुपुरी स्थित तुलसी भवन में एक प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी दुर्गा पूजा में सबर जनजाति परिवारों के 100 बच्चों देवी कपड़ा एवं उपहार दिए जाएंगे हाथी उन लोगों को पौष्टिक भोजन भी करवाया जाएगा यह परिवार शहर के विभिन्न क्षेत्रों में अपने सामाजिक दायित्व निभाता आ रहा है इसी क्रम में दुर्गा पूजा के उपलक्ष पर सबर जनजाति बच्चों को यह उपहार और कपड़े देने का निर्णय लिया है इस मौके पर संचिता डे मलय घोष मनिशा घोष चैताली मजुरी मित्रा भवतोष पाल मौजूद रहे।