जमशेदपुर मैत्रेय परिवार की ओर से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी महालया के दिन यानी 25 सितंबर को पोटका के ढेगाम ग्राम में आदिम जनजाति सबर परिवार के बीच वस्त्र एवं उपहार का वितरण किया जाएगा

Spread the love

जमशेदपुर मैत्रेय परिवार की ओर से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी महालया के दिन यानी 25 सितंबर को पोटका के ढेगाम ग्राम में आदिम जनजाति सबर परिवार के बीच वस्त्र एवं उपहार का वितरण किया जाएगा जमशेदपुर मैत्रेय परिवार सदस्यों ने विष्णुपुरी स्थित तुलसी भवन में एक प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी दुर्गा पूजा में सबर जनजाति परिवारों के 100 बच्चों देवी कपड़ा एवं उपहार दिए जाएंगे हाथी उन लोगों को पौष्टिक भोजन भी करवाया जाएगा यह परिवार शहर के विभिन्न क्षेत्रों में अपने सामाजिक दायित्व निभाता आ रहा है इसी क्रम में दुर्गा पूजा के उपलक्ष पर सबर जनजाति बच्चों को यह उपहार और कपड़े देने का निर्णय लिया है इस मौके पर संचिता डे मलय घोष मनिशा घोष चैताली मजुरी मित्रा भवतोष पाल मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *