गम्हरिया प्रखंड के उप प्रमुख क़ियाम हुसैन ने उपायुक्त महोदय को एक ज्ञापन सौंपा जिसमें उनकी यहां मांग है कि उपायुक्त महोदय से हाईवे में जो वाहन चल रही हाईवा मैं फ्लाई ऐश की ढ़ुलाई होती है जिसमें वाहन चालक उसमें त्रिपाल नहीं ढके होने के कारण जिले फ्लाई ऐश ढ़ुलाई की जाती है उसके कारण सड़क पर सूख जाने के बाद तो धूल की उत्पन्न होती है उस धूल जब उड़ती है तब ना तो मोटरसाइकिल वाला तो दिखाई देती है ना फोर व्हीलर को दिखाई देती है ना पैदल चलने वाले को इससे यह दुर्घटना घटती है और उससे बड़ी बड़ी दुर्घटनाएं होती है कई निर्दोष व्यक्ति उसका शिकार हो जाते हैं यही कारण है कि चाईबासा व सरायकेला टाटा हाईवे पर आए दिन दुर्घटना रुकने का नाम नहीं ले रही है और गम्हरिया प्रखंड उप प्रमुख यह मांग है उपायुक्त महोदय से इसको अविलंब रोका जाए अन्यथा गाड़ी वाहन को जब्त करके उसे फाइन काटा जाए इससे दुर्घटना रोक सकती है,