चांडिल।(जगन्नाथ चटर्जी)श्री श्याम कला भवन चांडिल के द्वारा एकादशी के अवसर पर भजन संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें टाटानगर से आये हुए भजन गायक नीलकंठ मोदी, रायपुर से शांतनु बाग, चांडिल के रवि शर्मा, गिरी कुंडू के द्वारा बाबा श्याम का अरदास कर भजनो की प्रस्तुति की गई ,रात्रि आठ बजे से लेकर रात्रि एक बजे तक एक से बढकर एक भाव पुर्ण भजनों कि प्रकृति किया गया। इस मौके पर दुर्गा चौधरी, भोलानाथ जालान, श्रवण जालान, अध्यक्ष संजय चौधरी, रोहित चौधरी सहित कई लोग उपस्थित थे।
