भौजी नम्बर वन और बिग मेम साहब फेम जमशेदपुर की पूजा सिंह बड़े पर्दे पर अपने अभिनय का जलवा बिखेरने को तैयार है,

Spread the love

आगामी 25 सितंबर को रिलीज होने वाली हिंदी मुवी मिस्ट्री अ ट्रुथ से पूजा सिंह रुपहले पर्दे पर डेब्यु करने जा रही है. चिन्मॉय गंगोपाध्याय इंटरटेंमेंट के बैनर तले बनी ये फिल्म पीजेपी सिनेपॉलिस में रिलीज की जाएगी,
कहते हैं अगर आप किसी चीज को शिद्दत से चाहो तो पूरी कायनात उसे आपसे मिलाने में लग जाती है, कुछ ऐसी ही चाहत जमशेदपुर के मानगो मून सिटी की रहनेवाली एक्ट्रेस पूजा सिंह ने की और आज बड़े पर्दे पर चमकने का उनका सपना पूरा हो रहा है उनकी पहली हिंदी मुवी मिस्ट्री अ ट्रुथ के साथ, चिन्मॉय गंगोपाध्याय इंटरटेंमेंट के बैनर तले बन रही इस मुवी की पूरी शुटिंग झारखंड के अलग अलग लोकेशन्स पर हुई है, खासकर जमशेदपुर के डिमना, दलमा, नरवा पहाड़,पोटका, टेल्को और आसपास के इलाकों में, इस मुवी में दर्शकों को झारखंड की प्राकृतिक खुबसुरती देखने को मिलेगी. मिस्ट्री अ ट्रुथ मुवी में झारखंड और कोलकाता के कलाकारों ने काम किया है, आपको बता दें कि फिल्म की लीड एक्ट्रेस पूजा सिंह उन महिलाओं के लिए प्रेरणा हैं जो शादी को करियर के राह में एक बाधा मानती हैं, पूजा सिंह अपनी शादी के दस साल बाद बड़े पर्दे पर अपना डेब्यू कर रहीं है, इस मुवी से पहले उन्होंने कई म्यूजिक बिडियो में भी काम किया है. वो भौजी नम्बर वन और बिग मेम साव में भी विनर रही हैं. पूजा कहती हैं कि उन्होंने कभी हार नहीं मानी, हमेशा अपने सपनों को सच करने के लिए कोशिश करती रही, कड़ी मेहनत की, और हमेशा पॉजीटव सोच रखा. उनके पति और बच्चों ने भी हमेशा उनका सपोर्ट किया.


वहीं लव मिस्ट्री पर बेस्ड इस मुवी में कुल तीन गाने हैं और पूरी मुवी 160 मिनट की है. इस फिल्म को लीड एक्टर और डिरेक्टर राजा गंगोपाध्याय हैं तो वहीं प्रोड्युसर हैं चिन्मॉय गंगोपाध्याय.. मुवी के बारे में जानकारी देते हुए फिल्म के डिरेक्टर और प्रोड्युसर ने बताया की ये मुवी जमशेदपुर के लोगों के लिए खास होगा क्योंकि इसमें स्थानीय कलाकार होंगे, लोकेशन भी जमशेदपुर का है, काफी अच्छी मुवी बनी है जो बिस्टपुर के पीजेपी सिनेपोलिस में 25 सितंबर को रिलीज होगी,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *