चांडिल।(जगन्नाथ चटर्जी)नारायण प्राइवेट आईटीआई चांडिल के लुपुंगडीह में राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर का जन्म जयंती मनाया गया। इस उपलक्ष में कॉलेज के संस्थापक श्री जटाशंकर पांडे ने संबोधन करते हुए बच्चों को कहा की राष्ट्र कवि दिनकर जी का जन्म 23 सितंबर 1908 में बिहार के मुंगेर जिला के सिमरिया गांव में निर्धन परिवार में हुआ था। राष्ट्र कवि जी ने राष्ट्रीय आंदोलन के समय अपने काव्य रचना से सेनानियों को राष्ट्रप्रेम के लिए प्रेरित किया तथा इनके द्वारा रचित प्रमुख काव्य जैसे रश्मिरथी ,उर्वशी, रेणुका इत्यादि के द्वारा उन्होंने देश के शोषित, वंचित तथा पिछड़ी जाति को समाज के अग्रिम पंक्ति में लाने का प्रयास किया,
