जमशेदपुर के एन. एच 33 से सटे पिपला के कुस्तुलिया गावं मे बने पुल का नामकरण चुआड़ विद्रोह के महानायक रघुनाथ सिंह के नाम पर किया गया, यहाँ महानायक रघुनाथ मुर्मू के मूर्ति को भी स्थापित किया गया, जिसका भी अनावरण किया गया.
वीर शहीद रघुनाथ सिंह स्मारक समिति एवं भारतीय आदिवासी भूमिज समाज के द्वारा एक समारोह का आयोजन कर यहाँ नामकरण की प्रक्रिया को पूरी की गई. मौके पर देवघर पंचायत के मुखिया शशि सिंह सरदार मुख्य अतिथि के रूप मे उपस्थित रहे, इस दौरान आयोजन समिति से जुड़े तमाम लोग मौजूद रहे, झारखंडी संस्कृति के तहत पूजा अर्चना कर यहाँ विधिवत रूप से महानायक के मूर्ति एवं बोर्ड का अनावरण किया गया, मौके पर मौजूद मुख्य अतिथि ने कहा की महानायक रघुनाथ सिंह हमारे प्रेरणा श्रोत है और उनके मार्ग पर हम सभी को चलने की जरुरत है, उनके नाम का महत्व युवा पीढ़ी को समझने हेतु इस पुल का नामकरण उनके नाम से किया गया है.