ज्ञात हो क़ि भारतीय भोजपुरी संघ ऐवम पंचायत प्रतिनिधि छोटा गोविन्दपुर द्वारा सड़क के लिए हस्ताक्षर अभियान गोविन्दपुर में चलाया गया था ,जिसमें लगभग एक हज़ार लोगों ने हस्ताक्षर कर एक हफ़्ता पूर्व उपायुक्त महोदया को ज्ञापन सौंपा था जिसमें गोविन्दपुर के जर्जर सड़क की ओर महोदया का ध्यान आकृष्ट कराया था तथा RCD कार्यालय जाकर RCD के SDO से पूजा के पूर्व सड़क निर्माण पूरा करने की माँग की थी , फल स्वरूप रोड के ठेकेदार लीडिंग कन्स्ट्रक्शन द्वारा आज 21 सितंबर से ग्रेडर और रोलर लगा कर सड़क का लेवेल्लिंग का काम सरूँ कर दिया गया है , आशा है जल्द सड़क निर्माण का कार्य पूरा कर दिया जाएगा l कार्य आरम्भ होने से गोविन्दपुर के लोगों में हर्ष का माहौल दिखा लोग स्वतः सड़क पर खड़े अपने वाहन को हटाय l भारतीय भोजपुरी संघ , पंचायत प्रतिनिधियों ने अहम् भूमिका निभाया जिसमें मुख्य रूप से अंजय सिंह भोला , अशोक गिरजा, संगीता देवी , जुगनु वर्मा , चंदन पांडेय ,संजय सिंह , धर्मेंद्र कुमार , सम्भु सरन , संतोष सिंह , सैलेश सिंह , संगीता कुमारी , पिंकी सिंह , मनोज ठाकुर , सरोज कुमार , धुरंधर कुमार , राजेश झा , बबलू प्रसाद , कामेश्वर पांडेय , बाबू दत्ता आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे l