जिला पार्षद सदस्य डा परितोष सिंह और पंचायत प्रतिनिधि का प्रयास रंग लाना शुरू।कार्य धरातल पर दिखाना प्रारंभ । उपायुक्त ने उस पर जल्द से जल्द अमल करने का आश्वासन दिया था । वह कार्य धीरे-धीरे प्रगति पर है।
1- आज चांदनी चौक से डिस्पेंसरी मोड़ तक बंद सड़क निर्माण कार्य पुनः प्रारंभ हो चुका है
2- राम मंदिर सड़क एवम मार्केट रोड के मरम्मत ई करण का अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा कंपनियों को आदेश दिया गया है!
3- पेयजल और स्वच्छता विभाग द्वारा 1 महीने के अंदर नया टेंडर निकल लीकेज बंद करने का आश्वासन दिया गया है।
4- निजी खर्च और टाटा मोटर्स की सहायता से साफ सफाई का कार्य प्रगति पर है।
इसके लिए डॉ परितोष ने जिला प्रशासन, पंचायत प्रतिनिधि , टाटा मोटर सामाजिक संगठन एवम गोविंदपुर के सम्मानित जनता का आभार व्यक्त किया।
साथ ही निकट भविष्य जिला प्रशासन निजी कंपनियों और गोविंदपुर की जनता के सहयोग की कामना की।
