जिला परिषद डॉ परितोष के द्वारा छोटा गोविंदपुर मुख्य सड़क में चांदनी चौक,अंगिका सेवा सदन के समीप, मार्केट रोड, शिवाजी पार्क के पास सड़क की स्थिति अत्यंत दयनीय हो गई थी । बारिश के कारण सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए । आय दिन यहां दुर्घटनाएं हो रही थी। स्थानीय जनों के असुविधा को देखते हुए स्थानीय जिला परिषद सदस्य डॉ परितोष के द्वारा टाटा स्टील से स्लैग का प्रबंध गड्ढों को अपने निजी खर्चे से जे सी बी का प्रबंध कर स्थानीय के साथ श्रमदान कर सड़क समतलीकरण का कार्य करवाया गया।
इस कार्य में मुख्य भूमिका निभाने वाले समाजसेवी शंभू शरण, दिनेश सिंह, रितेश सिंह,विजय कुमार,प्रभात कुमार, राजीव कुमार, मनोज यादव, आकाश कुमार, सुधीर शर्मा, राजेश्वर कुमार, सहित अन्य स्थानियजनों का योगदान रहा।


