1932 और ओबीसी आरक्षण पारित होते ही विधायक विकास मुंडा के नेतृत्व में अपने विधानसभा क्षेत्र बुंडू स्थित अपने आवास से धुर्वा मोड़ तक आभार यात्रा करते हुए सरकार के प्रति आभार जताते हुए पुर्व के मुख्यमंत्रीयों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि पुर्व के मुख्यमंत्री जुमलेबाजी करते थे लेकिन वर्तमान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जो वादा किये हैं वो पुरा कर रहे हैं। आभार यात्रा में झामुमो कार्यकर्ताओं के साथ साथ बुंडू के आम नागरिक भी काफी संख्या में शामिल होकर सरकार के प्रति जताया आभार। विधायक विकास मुंडा ने कहा कि 22 साल के बाद अब हेमंत सोरेन ने झारखंडीयों की पहचान दिलायी है। अब इसको सदन तक लेकर जायेंगे और पारित करा कर ही रहेंगे।