इनमें से कई स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं सामाजिक संगठनों के लोग मौजूद रहे. आपको बता दें कि गोविंदपुर क्षेत्र में इन दिनों पानी, बिजली, सड़क की घोर समस्याएं मुंह बाए खड़ी है. सबसे ज्यादा समस्या जर्जर सड़क और उस पर होने वाले जलजमाव को लेकर है. कुछ दिनों बाद ही हिंदुओं का सबसे बड़ा पर्व दशहरा शुरू होने वाला है. ऐसे में क्षेत्र के लोग आंदोलन के मूड में है. गुरुवार को जिला मुख्यालय पहुंचे लोगों ने उपायुक्त को एक मांगपत्र सौंपते हुए दुर्गा पूजा से पूर्व सड़क की समस्या दुरुस्त किए जाने की मांग की. साथ ही उन्होंने चेतावनी दिया कि समय रहते अगर सड़कों को दुरुस्त नहीं किया जाएगा तो गोविंदपुरवासी सड़क पर आंदोलन को बाध्य हो जाएंगे.