जमशेदपुर हिंदुस्तान मित्र मंडल विद्यालय में आज जमशेदपुर रोटरी क्लब द्वारा एक दंत जांच शिविर का आयोजन किया गया| जिसमें रोटरी क्लब की अध्यक्षा महोदया सतनाम कपूला ने बताया कि रोटरी क्लब जमशेदपुर के विभिन्न स्कूलों में अलग-अलग दंत शिविर का आयोजन कर रही है. इसी क्रम में आज हिंदुस्तान मित्र मंडल सिदगोड़ा में एक दंत जांच शिविर का आयोजन किया गया. विश्वविद्यालय के लगभग 200 बच्चों ने हिस्सा लिया और अपने अपने दांतों की जांच कराई. दंत चिकित्सक में डॉक्टर सौरव बनर्जी ने जांच से पूर्व बच्चों के दांतों के महत्व के बारे में बताया और साथ ही उस में होने वाली बीमारियों के बारे में बताया. किन-किन तरीकों को अपनाने से दांत स्वस्थ रह सकते हैं. कार्यक्रम में रोटरी क्लब के अध्यक्ष सतनाम कपूला, महासचिव मांगीलाल चावला तथा रोटरी क्लब और हिंदुस्तान मित्र मंडल के अन्य सदस्य उपस्थित थे.


