जमशेदपुर इन दिनों शहर में चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही है आए दिन किसी ना किसी थाना क्षेत्र में चोरों द्वारा चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है बीती रात सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के न्यू बारीडीह टाटा कंपनी के क्वार्टर से अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम देकर फरार हो गए हैं फिलहाल पीड़ित ने इसकी सूचना थाने को दे दिया है पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है पीड़िता द्वारा बताया गया कि तकरीबन 1:30 बजे रात वाह सोने चली गई थी जिसके बाद चोरों ने उनके ऊपर स्प्रे कर आराम से इस चोरी की घटना को अंजाम दिया है पीड़िता ने बताया की सुबह नींद खुली तो देखा कि घर के 3 सालों को तोड़कर चोर चोरी कर फरार हो गए हैं उन्होंने यह भी कहा कि चोर इतने आराम से चोरी किए और रात का बचा हुआ खाना भी खा कर गए हैं पड़ोसी ने बताया कि इस क्षेत्र में 2 दिनों के भीतर लगभग 3 से 4 घरों में चोरों द्वारा चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया गया है उन्होंने पुलिस से आगरा किया किस क्षेत्र में रात्रि गस्ती बढ़ाई जाए ताकि चोर चोरी की घटनाओं को अंजाम ना दे सके।