जमेशदपुर पश्चिम के रोटरी कल्ब के द्वारा स्कूल के लिए उपलब्द किया गया सेनेटरी पैड वेंडिंग मशीन का उद्घाटन किया गया ।
इस जागरूकता अभियान में विशेष करके मुख्य अतिथि डॉ० वनिता पांडे ( एमटीएमएच)द्वारा स्वच्छता और श्री रोग पर ज्ञान दिया गया।
इस जागरूकता सत्र में उपस्थित संसाधन व्यक्ति थे- डॉ० वनिता पांडे ( एमटीएमएच ), आरटीएन निभा मिश्रा(रोटरी क्लब कीअध्यक्ष), आरटीएन राजीव तलवार( परियोजना समन्वयक) आरटीएन गुरुप्रित कौर (सचिव)।स्कूल की सातवीं कक्षा की सुकाएना इकबाल द्वारा स्वागत भाषण दिया गया।इस सत्र में मुख्य अतिथि ने मासिक धर्म स्वच्छता और स्त्री रोग संबंधित विकारों के प्रति जागरूक करते हुए बालिकाओं में(यौवन के चरण, हार्मोनल संतुलन, पीसीओ,मासिक धर्म व स्वच्छता, सर्वाइकल कैंसर, एचपीवी वैक्सीन) सकारात्मक सोच को प्रवाहित करने में सफल रहीं।इस सत्र को सफल बनाने में सबसे बड़ा योगदान प्रधानाचार्या चरणजीत ओसन जी का रहा।किशोरावस्था में होने वाले बदलाव को ध्यान में रखते हुए,उनकी देखरेख में इस जागरूकता सत्र का आयोजन किया गया।प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से फा० जेरी (स्कूल प्रशासक व ट्रेज़रर ) ने अपना महत्वपूर्ण सहयोग दिया। लोयोला स्कूल टेल्को की ओर से अतिथि को हरियाली का प्रतीक पौधा भेंट किया गया।अतिथि द्वारा बहुमूल्य समय देने हेतु धन्यवाद ज्ञापन सातवीं की छात्रा सुहैरा द्वारा दिया गया। मौके पर मौजूद थीं- जीनत मरिया सूंडी (समन्वयक) ,छात्राएँ व शिक्षकवृंद।