मोहम्मद शमीम के खिलाफ उसकी पत्नी रेशमा खातून ने आजाद नगर थाने में मारपीट का मामला दर्ज कराया था. घटना के बाद से वह फरार चल रहा है. इश्तिहार चस्पा करने पहुंचे आजाद नगर थाना के एएसआई प्रमोद पासवान ने बताया कि एक महीने के भीतर मोहम्मद शमीम यदि पेश नहीं होते हैं, तो उनके खिलाफ न्यायालय से कुर्की जब्ती का वारंट निर्गत कराया जाएगा. उन्होंने बताया, कि उनकी पत्नी के दो बच्चे हैं दोनों बालिग हैं, जो अपनी मां के साथ रहते हैं. रेशमा खातून का अपने पति के साथ विवाद चल रहा है.