अस्पताल के इस वार्ड मे मरीजों का विशेष ध्यान रखा जाता है जिससे मरीजों को किसी तरह का इन्फेकसन न हो, चुंकि इससे उनकी जान जा सकती है, लेकिन बारिश का पानी यहाँ इतना भर गया की अस्पताल के कर्मचारी एवं मरीज के परिजनों को बाल्टीयों मे अंदर से पानी भरकर बाहर लाकर फ़ेंकना पड़ रहा था, वैसे तो अस्पताल के कई हिस्सों को बाहर से रंग रोवन कर चका चक कर दिया गया है, लेकिन अति समवेदनशील वार्डों मे घुस रहा बरसाती पानी यहाँ की वयवस्था की वास्तविक पोल खोल रही है.