राशन डीलर.
यह दर्द जमशेदपुर के पोटका प्रखंड के कालिकापुर गांव के ग्रामीणों का है जो पिछले कई महीनों से वहां के पीडीएस राशन डीलर की मनमानी से परेशान शिकायत के लिए 50 किलोमीटर मुख्यालय राशनिंग विभाग पहुंचे. जिनकी परेशानी है कि उनके क्षेत्र में डीलर उनको राशन एक माह गैप कर देते है. वो भी सरकार द्वारा दी जानेवाली फ्री राशन नही देते. किसी को एक किलो तो किसी को आधा किलो, किसी को बोला जाता है आगे माह मिलेगा, जिससे उनका परिवार चलाना मुश्किल हो चला है. इस परेशानी को लेकर कई बार जिला राशनिंग विभाग से शिकायत की गई मगर उस डीलर का कुछ नही होता. एक महिला लाभुक बताती है एक तो राशन नही देता और धमाकी भी देता है. कहता है जहा शिकायत करना है करो. महिलाए कहती है राशन हमारा अधिकार और जरूरत दोनो है जिस मजबूरी को डीलर नही समझता है.
इस समस्या को लेकर क्षेत्र के मुखिया और प्रधान जिला स्तर पर राशनिंग विभाग के अधिकारी को अवगत करवा चुके है. वे बताते हैं कि दो- तीन बार उस डीलर पर करवाई भी हुई है, मगर फिर भी मनमानी पर उतारू है, जो समझ से परे है. क्षेत्र की जनता बहुत उम्मीद और भरोसे पर वोट देकर उन्हें जिताया है, जिस कारण क्षेत्र में हो रहे अत्याचार के खिलाफ आज मुख्यालय आना पड़ा है. उन्होंने डीलर पर करवाई की मांग की है, ताकि क्षेत्र की जनता का अधिकार उन तक पहुंच सके. वैसे अब देखना यह दिलचस्प होगा कि विभाग कब उस कालाबाजारी करने वाला राशन डीलर पर करवाई कर ग्रामीण लाभुको के घरों अनाज पहुंचता है.