इस मौके पर माले महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने मीडिया से बात करते हुए पार्टी की आगामी कार्य योजना की जानकारी दी. उन्होंने झारखंड के राजनीतिक हालात के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि भारतीय जनता पार्टी साजिश के तहत राज्य में राजनीतिक अस्थिरता का माहौल पैदा करना चाहती है. ऐसे में माले राज्य सरकार के साथ खड़ी है. इसके अलावा देश के वर्तमान हालात को लेकर उन्होंने केंद्र सरकार को आड़े हाथ लिया और कहा देश का हर वर्ग इन दिनों त्राहिमाम कर रहा है. नौकरियां नहीं है. मजदूर शब्द समाप्त हो चुका है. किसान परेशान है. देश को चलाने वाले जब यह कहने लगे कि वे 40 साल तक देश में राज करेंगे, इससे लोकतंत्र में अस्थिरता का माहौल बनेगा. उन्होंने कहा साजिश के तहत देश में धार्मिक उन्माद फैलाया जा रहा है, ताकि बुनियादी जरूरतों की बात ना हो. श्री भट्टाचार्य ने तमाम विपक्ष को एकजुट होकर भाजपा के खिलाफ खड़ा होने की अपील की. उन्होंने कहा माले इसकी पहल करने को तैयार है. वहीं झारखंड में हो रहे महिलाओं के साथ अत्याचार पर उन्होंने राज्य सरकार का बचाव करते हुए केंद्र सरकार पर निशाना साधा और कहा जब प्रधानमंत्री स्वाधीनता दिवस के मौके पर लाल किले के प्राचीर से महिला सुरक्षा की दुहाई दे रहे थे तब गुजरात गोधरा कांड की पीड़िता बिलकिस बानो के दोषियों को रिहाई दी जा रही थी, तब प्रधानमंत्री चुप थे. उन्होंने कहा देश में कहीं भी महिलाएं सुरक्षित नहीं है. महिला सुरक्षा को किसी खास कौम या मजहब से जोड़कर देखना सही नहीं होगा. महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सभी को एक मंच पर आने की जरूरत है.