जमशेदपुर: जमशेदपुर के बागबेड़ा थाना अंतर्गत संकटा सिंह पेट्रोल पंप के निकट उस समय अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया जब एक अज्ञात ट्रक ने साइकिल सवार करण हादसा को अपनी चपेट में ले लिया जहां घटनास्थल पर ही करण की मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार 49 वर्षीय करण चाकुलिया का रहने वाला है जो कि जमशेदपुर में किराए के मकान पर रहकर ठेका मजदूरी का काम रहा था, जहां काम कर टाटानगर रेलवे स्टेशन के निकट रेलवे ओवरब्रिज से बागबेड़ा की तरफ आ रहा था तभी अचानक अज्ञात ट्रक की चपेट में आने से साइकिल सवार करण की मौत घटनास्थल पर ही हो गई इधर पुलिस को सूचना मिलते ही बागबेड़ा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर एमजीएम अस्पताल भिजवाया फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से जांच पड़ताल में जुट गई है और आगे की कार्रवाई कर रही है।