चांडिल।(जगन्नाथ चटर्जी)चिलगु स्थित आजसू पार्टी के प्रधान कार्यालय में पूर्व मंत्री सह केंद्रीय प्रधान महासचिव रामचंद्र सहित की अध्यक्षता में जिला कार्यसमिति की बैठक हुई। बैठक में पार्टी के अनुषांगिक इकाइयों के पुनर्गठन, संगठन की मजबूती एवं विस्तार पर चर्चा हुई। बैठक में पूर्व मंत्री रामचंद्र सहित ने सभी प्रखंड अध्यक्षों से प्रखंड में चल रहे संगठन के कार्यों की जानकारी ली तथा प्रखंड में बने एक सौ सक्रिय सदस्यों की सूची मांगी। बैठक में सर्वसम्मति से आरती सिंह को आजसू पार्टी के महिला प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष, चंदन वर्मा को व्यवसायिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया। बैठक में पूर्व मंत्री रामचंद्र सहीस, केंद्रीय सचिव हरेलाल महतो, जिला अध्यक्ष सचिन महतो सहित कई लोग उपस्थित थे।