चांडिल।(जगन्नाथ चटर्जी)सोमवार को बेरोजगार युवा विस्थापित संगठन का पहला स्थापना दिवस चांडिल डैम आईबी मे मनाया गया। बैठक मे बेरोजगार युवाओ को रोजगार से जोड़ने को लेकर विचार विमर्श किया गया। विस्थापित मुक्ति वाहिनी,116 गांव विस्थापित एकता मंच, बेरोज्गार युवा विस्थापित संगठन का समन्वय करने हेतु आगामी 21 सितम्बर 2022 को चांडिल डैम आईबी मे बैठक रखा गया है। इस मौके पर रसुनिया पंचायत के मुखिया मंगल माझी, सुकराम महतो, दिलीप मुर्मू, जगबंधु लोहार, विनय मुर्मू, विस्थापित मुक्ति वाहिनी के श्यामल मार्डी, नारायण गोप सहित कई लोग उपस्थित थे।