बैठक मे मुख्य रूप से पांच बिंदुओं पर चर्चा की गई, एसोसिएशन के महासचिव प्रमोद गुप्ता ने कहा की सरकार डीलरों की वजन मशीन दें रही है जिसे इ पोश मशीन से जोड़कर राशन लाभुकों को दिया जाना है, शहर मे तो ये मशीन काम करेगी लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों मे ये काम नहीं करेगी चुंकि सर्वर की समस्या वहां है, साथ ही उन्होंने कहा की सरकार मई, जून और जुलाई माह का राशन पहले नहीं दें रही थी, लेकिन अब तीनो माह का राशन आबाँटन सरकार कर रही है, जबकि इ पौश मशीन मे इसकी एंट्री नहीं हो सकती है, इन्होने कहा की इस आबाँटित राशन को बांटना डीलरों के लिए संभव नहीं हो पायेगा, साथ ही सरकार राशन बांटने के लिए काफ़ी कम समय डीलरों को देती है, इन सभी समस्याओ के खिलाफ इनके द्वारा आगामी दिनों मे चरमबद्ध आंदोलन किया जायेगा.