राजनगर प्रखंड परिसर में डाक बंगला निर्माण का हुआ शिलान्यास।38 लाख 32 हजार की लागत से तैयार होगा डाक बंगला
सरायकेला जिले के राजनगर प्रखंड परिसर में किसान भवन के समीप बनेगा डाक बंगला। जिसका विधिवत शिलान्यास गुरुवार को किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा उपाध्यक्ष श्रीमती मधुश्री महतो, एवं राजनगर भाग 15 मालती देवगम, , भाग 16 से सुलेखा हांसदा,एवं भाग 17 कि जिला परिषद श्रीमती आमोदिनी महतो उपस्थित थे। जिनके द्वारा शिलान्यास डाक बंगला निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया। बता दें कि यह डाक बंगला कुल 38लाख 32 हजार की लागत से निर्मित होगा। बता दें कि यह राजनगर प्रखंड में पहला मौका है जब जिला परिषद के द्वारा प्रदत राशि से डाक बंगला का निर्माण किया जा रहा है। डाक बंगला निर्माण कार्य संवेदक M S रंजन कुमार राऊत (दिलीप रावत ) के द्वारा किया जाएगा। इस मौके पर 20 सूत्री अध्यक्ष धर्मा मुर्मू ,प्रखंड प्रमुख ओलिभ ग्रेस कुल्लू ,अंचलाधिकारी धनंजय कुमार, बीडीओ डांगुर कोड़ाह समेत, कई गणमान्य पदाधिकारी एवं समाजसेवी नरेन्द्र कुमार महतो,मुकंदर नायक(मोटू)विशाल सुंडी,सन्नी माझी,करण माझी,सुरेश राऊत, अशोक राऊत, चंडी पाल उपस्थित थे।