कांग्रेस कार्यसमिति के स्थायी आमंत्रित सदस्य और जमशेदपुर के पूर्व सांसद,आईपीएस डॉ अजय कुमार ने आज जमशेदपुर के सर्किट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस किया जहां उन्होंने भाजपा को आड़े हाथों लिया और कहा संस्कारी का मतलब ही बीजेपी ने बदल दिया है.
डॉ अजय ने कहा झारखंड में भाजपा नेत्री सीमा पात्रा ने एक “आदिवासी बेटी”के साथ इतना अत्याचार किया है कि सुनकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएँगे।इस अमानवीय घटना ने इंसानियत को शर्मसार कर दिया है। गुजरात से भाजपा के विधायक ने अजीबोगरीब और बेहद शर्मनाक बयान दिया, जिसमें वो बिलक़ीस के साथ रेप करने वाले दोषियों को संस्कारी बता रहे हैं। डॉ अजय ने भाजपा सांसद निशिकांत दुबे के बारे में भी कहा कि निशिकांत दुबे ने अब अपने झूठ में सी. आई. एस. एफ को शामिल कर लिया और यह भूल गए कि सी. आई. एस. एफ एक केंद्रीय पुलिस एजेंसी है झारखंड सरकार के अधीन नहीं आती. निशिकांत दुबे हमेशा ट्विटर पर अप्रासंगिक और झूठी बातें ट्वीट करते हैं।