रंगरूटों महासभा की ओर से सिख समाज के 350 महिलाएं और 150 पुरुष टाटानगर रेलवे स्टेशन से अमृतसर के लिए रवाना हुआ। आपको बता दें कि बाबा जीवन सिंह जी के जीवनी और उनके किए गए कार्यों के दर्शन के लिए सिख समुदाय के लोग टाटानगर रेलवे स्टेशन से अमृतसर के लिए रवाना हुए हैं ।वैसे यह सेवा निशुल्क है लगभग 500 सिख समाज के लोग 10 दिनों तक की यात्रा पर रहेंगे यात्रा के दौरान सीख समाज के धर्मस्थल के साथ उनके गुरु द्वारा किए गए कार्यों के साथ उन स्थान का भ्रमण करेंगे जो सीख समाज के इतिहास में अंकित है ।वैसे कीर्तन कर और अरदास कर टाटानगर रेलवे स्टेशन से लोगों को रवाना किया गया।