पूर्वी सिंहभूम जिले के गालूडीह थाना क्षेत्र के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में वरीय पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में सामुदायिक पुलिसिंग के तहत ग्रामीणों के बीच दैनिक जीवन में इस्तेमाल होने वाले सामग्रियों का वितरण किया गया…

Spread the love

पूर्वी सिंहभूम जिले के गालूडीह थाना क्षेत्र के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में वरीय पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में सामुदायिक पुलिसिंग के तहत ग्रामीणों के बीच दैनिक जीवन में इस्तेमाल होने वाले सामग्रियों का वितरण किया गया साथ ही मुख्यधारा से भटके ग्रामीणों से सरकार के आत्मसमर्पण नीति के तहत आत्मसमर्पण करने का आग्रह किया
सामुदायिक पुलिसिंग कार्यक्रम में ग्रामीण एसपी समेत क्षेत्र के डीएसपी व विभिन्न थाना प्रभारी मौजूद थे, जहां ग्रामीणों के बीच त्रिपाल, वस्त्र जंगली जानवरों से बचने के लिए दवा लाठी-डंडे का वितरण किया गया इतना ही नहीं ग्रामीणों के साथ पुलिस पदाधिकारियों ने भोजन भी किया, ग्रामीणों को संबोधित करते हुए एसएसपी प्रभात कुमार ने बताया कि सामुदायिक पुलिसिंग का कार्य केवल ग्रामीणों के बीच सामग्री का वितरण नहीं बल्कि सामुदायिक पुलिसिंग कार्यक्रम का आयोजन पुलिस का ग्रामीणों के साथ समन्वय स्थापित करना, मुख्यधारा से भटके ग्रामीणों को सरकार की आत्मसमर्पण नीति से जोड़ना, पुलिस और ग्रामीणों के बीच की दूरी को समाप्त करना है, जानकारी देते हुए एसएसपी प्रभात कुमार ने बताया कि ग्रामीणों और पुलिस के बीच की दूरी को समाप्त करना सामुदायिक पुलिसिंग का मुख्य उद्देश्य है, ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को शिक्षित करने के उद्देश्य से उनके बीच पाठ्य सामग्रियों का वितरण किया गया है ताकि बच्चे शिक्षित हो सही और गलत की पहचान कर सकें उन्होंने बताया कि भोले-भाले ग्रामीणों को बहला-फुसलाकर नक्सली अपने राह पर ले जाने की कोशिश करते हैं ग्रामीणों को उस राह पर जाने से रोकने का यह एक प्रयास है, ने बताया कि जो ग्रामीण नक्सली बन गए हैं वैसे ग्रामीण सरकार के आत्मसमर्पण नीति को स्वीकार करें पुलिस भी उन्हें हर संभव मदद करेगी उनके पुनर्वास की व्यवस्था करेगी परिवार के साथ वे सुरक्षित रहेंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *