झारखंड जमशेदपुर छोटा गोविंदपुर में गणेश की मूर्ति 16 फीट की सबसे ऊंची मूर्ति बनाई गई है जहां सबसे जमशेदपुर का सबसे ऊंचा प्रतिमा छोटा गोविंदपुर में पूजा किया गया दूरदराज से लोग उन्हें देखने आ रहे मूर्ति की ऊंचाई 16 फिट होने के कारण शहर में नाम सुनकर छोटा गोविंदपुर लोग जा रहे हैं यह मूर्ति काफी सुंदर और आकर्षक है लाइटिंग भी काफी सुंदर सजाई गई है जहां पूजा पंडाल भी सभी जगह देखने को मिलेगा छोटा गोविंदपुर में कहीं 14 फीट भी बना है सिद्ध घोड़ा में 14 फीट वही बारीडी में 10 फीट सभी जगह में कहीं ना कहीं मूर्ति की ऊंचाई देखने लायक है और काफी सुंदर पंडाल और सभी कमेटी मेंबर मिलकर मुंबई के तर्ज पर गणेश पूजा धूमधाम से मना रहे हैं जमशेदपुर