जमशेदपुर मे गणेश पूजा के अवसर पर शहर के सबसे पुराने गणेश पूजा कमिटी बाला गणपति विलास द्वारा आयोजित गणेश उत्सव मे गणपति की आराधना हुई, यहाँ लगातार अगले 18 सितम्बर तक गणपति की पूजा अर्चना की जाएगी. विगत 104 वर्षो से कमिटी द्वारा पूजन का आयोजन क़दमा गणेश पूजा मैदान मे किया जा रहा है, वैसे विगत दो वर्षो मे कोरोना के कारण छोटे रूप मे पूजन का आयोजन किया जा रहा था, लेकिन इस बार अधिकतर बंदिशे हटने के बाद यहाँ विशाल पंडाल का निर्माण कर पूजन किया जा रहा है वहीँ विशाल मेले का भी आयोजन यहाँ किया गया है, गणेश पूजा के अवसर पर कई गरमान्य अतिथियों के उपस्थिति मे यहाँ पूजन की शुरुवात की गई जो लगातार 18 सितम्बर तक चलेगी जिसके बाद गणपति विसर्जन किया जायेगा.