बता दें पास मे ही कर्बला है और कमिटी के द्वारा उक्त स्थान पर बांस की घेराबंदी कर उसमे कमिटी का बोर्ड लगाया गया था, बुधवार को टाटा स्टील यु. आई. एस. एल के सिक्योरिटी के द्वारा इसे तोड़ दिया गया, इससे कर्बला कमिटी के लोगों मे नाराजगी दिखी, कमिटी के लोगों ने कहा की इससे आस्था पर ठेस पहऊँचाने की कोशिश कंपनी से की है, और इसके खिलाफ जिला प्रसाशन से शिकायत दर्ज कराई जाएगी.