जमशेदपुर जिला प्रशासन की ओर से शहर को अतिक्रमण और जाम से मुक्त बनाने की दिशा में कवायद का अब व्यवसायिक संगठन खुलकर विरोध कर रहे हैं. व्यवसायियों की संस्था सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने बीती रात साकची के एक व्यवसाई की गिरफ्तारी के विरोध में सोमवार को व्यवसायी की सकुशल रिहाई की मांग को लेकर रणनीति बनाई और प्रशासन को खुली चुनौती देते हुए कहा, कि भविष्य में दोबारा यदि व्यवसायियों के साथ दुर्व्यवहार किया जाता है, तो व्यवसायी पुरजोर विरोध करेंगे. इस संबंध में जानकारी देते हुए सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष विजय आनंद मूनका ने बताया, कि बीती रात साकची के एक व्यवसाई के साथ होमगार्ड के जवान की तू- तू- मैं- मैं हो गई थी. जिसमें व्यवसाई द्वारा होमगार्ड के जवान के खिलाफ अमर्यादित भाषा का प्रयोग भी किया गया था. बाद में थाने में व्यवसाई द्वारा माफीनामा दिया गया और पीआर बांड भरवाया गया. बताया गया कि उन्हें छोड़ दिया जाएगा, मगर घटना के 12 घंटे बाद भी व्यवसायी का कहीं कोई अता-पता नहीं है, जिससे कानून- व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह उठ रहे हैं उन्होंने अभिलंब व्यवसाई को रिहा करने की मांग की इसके विरोध में आज साकची मार्केट के कई दुकानें बंद है और खुद दुकानदार भी दुकान बंद कराने निकले।