विजय ग्राम राम बाबा आश्रम में प्राकृतिक संरक्षण एवं रक्षा का संकल्प लेते हुए पेड़ पूजा कर प्रकृति वंदन का कार्यक्रम पर्यावरण गतिविधि संरक्षण के मुख्य संयोजक डॉ मानव कुमार प्लाजा के नेतृत्व में किया गया

Spread the love

आज विजय ग्राम राम बाबा आश्रम में प्राकृतिक संरक्षण एवं रक्षा का संकल्प लेते हुए पेड़ पूजा कर प्रकृति वंदन का कार्यक्रम पर्यावरण गतिविधि संरक्षण के मुख्य संयोजक डॉ मानव कुमार प्लाजा के नेतृत्व में किया गया पौधों की रक्षा का संकल्प एवं पर्यावरण को संरक्षण की बढ़ावा देने के उद्देश्य से पूरे देश में इस तरह का कार्यक्रम आयोजन कर लोगों को रक्षा एवं संरक्षण का शपथ दिलाकर जागरूक किया जाएगा उन्होंने बताया कि ग्राम विकास समिति के सहयोग से अब तक लाखों पौधे अलग अलग राज्य एवं जिलों में लगा चुके हैं आज राम बाबा आश्रम में प्रकृति की सुंदरता का आनंद लेने के लिए एक ही बहुत ही सुंदर जगह के रूप में विजय बाबा राम आश्रम को चुना गया है इस जगह के दृश्य पर्यटकों के लिए लंबे समय तक अतिथि के लिए एकदम सही होगा आश्रम के संचालक श्री मृत्युंजय चैतन्य ब्रह्मचारी ने बताया कि हां प्रकृति बंधन हमारे सनातन संस्कृति मनुष्य मात्र को ही नहीं अखिल ब्रह्मांड को ईश्वर का विराट स्वरूप ले रही है सनातन का अर्थ अग्नि अस्त्र शस्त्र से नष्ट किया जा सकते मौके आनंद महतो प्रिया देवी सच्चिदानंद धाम राजेंद्र कुमार शर्मा बंटी शर्मा अशीष महतो मिलन महतो प्रिया ठाकुर अजय तिवारी सौरव सरकार राकेश कालिंदी कृष्णा लोहार शंभूराजे अभिषेक ज्योतिषी अभिषेक आचार्य और गांव के सभी गणमान्य लोग उपस्थित थे.
रिपोर्टर-कांड्रा से दयाल लायक
मोबाइल नंबर-7903311340

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *