आज विजय ग्राम राम बाबा आश्रम में प्राकृतिक संरक्षण एवं रक्षा का संकल्प लेते हुए पेड़ पूजा कर प्रकृति वंदन का कार्यक्रम पर्यावरण गतिविधि संरक्षण के मुख्य संयोजक डॉ मानव कुमार प्लाजा के नेतृत्व में किया गया पौधों की रक्षा का संकल्प एवं पर्यावरण को संरक्षण की बढ़ावा देने के उद्देश्य से पूरे देश में इस तरह का कार्यक्रम आयोजन कर लोगों को रक्षा एवं संरक्षण का शपथ दिलाकर जागरूक किया जाएगा उन्होंने बताया कि ग्राम विकास समिति के सहयोग से अब तक लाखों पौधे अलग अलग राज्य एवं जिलों में लगा चुके हैं आज राम बाबा आश्रम में प्रकृति की सुंदरता का आनंद लेने के लिए एक ही बहुत ही सुंदर जगह के रूप में विजय बाबा राम आश्रम को चुना गया है इस जगह के दृश्य पर्यटकों के लिए लंबे समय तक अतिथि के लिए एकदम सही होगा आश्रम के संचालक श्री मृत्युंजय चैतन्य ब्रह्मचारी ने बताया कि हां प्रकृति बंधन हमारे सनातन संस्कृति मनुष्य मात्र को ही नहीं अखिल ब्रह्मांड को ईश्वर का विराट स्वरूप ले रही है सनातन का अर्थ अग्नि अस्त्र शस्त्र से नष्ट किया जा सकते मौके आनंद महतो प्रिया देवी सच्चिदानंद धाम राजेंद्र कुमार शर्मा बंटी शर्मा अशीष महतो मिलन महतो प्रिया ठाकुर अजय तिवारी सौरव सरकार राकेश कालिंदी कृष्णा लोहार शंभूराजे अभिषेक ज्योतिषी अभिषेक आचार्य और गांव के सभी गणमान्य लोग उपस्थित थे.
रिपोर्टर-कांड्रा से दयाल लायक
मोबाइल नंबर-7903311340