भले झारखंड सरकार ने दुमका पेट्रोल कांड कि पीड़िता अंकिता के परिजनों को 10 लाख मुआवजा देने, आरोपी शाहरुख को फास्ट ट्रायल कोर्ट गठित कर सजा देने का एलान…

Spread the love

भले झारखंड सरकार ने दुमका पेट्रोल कांड कि पीड़िता अंकिता के परिजनों को 10 लाख मुआवजा देने, आरोपी शाहरुख को फास्ट ट्रायल कोर्ट गठित कर सजा देने का एलान कर दिया है, लेकिन लोगों का आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है. जमशेदपुर में हिंदूवादी संगठनों ने अंकिता की हत्या करने वाले जिहादी मानसिकता के शाहरुख का पुतला फूंक आक्रोश प्रकट किया. इस मौके पर बजरंग दल, विश्व हिंदू परिषद और दुर्गा वाहिनी जैसे संगठनों ने अंकिता के हत्यारे को बीच चौराहे पर फांसी देने की मांग की.

हिंदू रक्षा वाहिनी ने अंकिता की तरह ही उसके हत्यारे को जिंदा जलाने की मांग की. वहीं बजरंग दल ने इसे लव जिहाद करार देते हुए झारखंड सरकार पर निशाना साधा, और कहा सरकार अपनी कुर्सी बचाने को लेकर परेशान है, यदि समय रहते अंकिता को बेहतर ट्रीटमेंट दिया जाता तो शायद वह जिंदा बच जाती. कुल मिलाकर अंकिता सिंह हत्याकांड को लेकर न केवल जमशेदपुर बल्कि पूरे झारखंड में आक्रोश व्याप्त है. ऐसे में देखना यह दिलचस्प होगा कि मुख्यमंत्री के ऐलान के बाद विरोध करने वाले लोग आगे क्या रुख अख्तियार करते हैं. वैसे मुख्यमंत्री ने राज्य के डीजीपी से पूरे मामले पर रिपोर्ट भी तलब की है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *