बता दें की एसोसिएशन के सचिव जिनका बाजार मे सोने का आभूषण की दुकान भी है उनकी बहस बाजार के एंट्री गेट पर तैनात पुलिस कर्मी से गाड़ी बाजार मे घुसाने को लेकर हुई थी, जिसमे हाथपाई भी हुई थी, जिसके बाद उन्हें पुलिस ने हिरासत मे ले लिया था, इसी के विरोध मे बंद का आवाहन किया गया था, जहाँ कुछ दुकाने तो बंद नजर आई लेकिन अधिकतर दुकाने खुली थी, यहाँ तक की मीडिया के समक्ष न ही एसोसिएशन के किसी सदस्य ने या फिर किसी दुकानदार ने कोई बयान दिया.