दुमका पेट्रोल कांड की चिंगारी लगातार सुलगती जा रही है. सोमवार को छात्रा अंकिता सिंह को इंसाफ दिलाने की मांग को लेकर हिन्दू युवा संघर्ष समिति की ओर से पूर्वी सिंहभूम जिले के उपायुक्त से मुलाकात कर एक मांग पत्र सौंपा गया. इसके माध्यम से अंकिता के हत्यारों को फांसी देने और राज्य की बेटियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की गई. इस संबंध में जानकारी देते हुए समिति के सदस्यों ने बताया कि झारखंड में कानून- व्यवस्था लगातार गिरती जा रही है. समिति के सदस्यों ने प्रधानमंत्री एवं गृह मंत्री के मामले में संज्ञान लेने की मांग की.।।