राज्य के आंगनबाड़ी सेविकाएं एवं सहायिकाएं काफी खुश है, और सरकार के साथ खड़ी है. सोमवार को पूर्वी सिंहभूम जिले की आंगनबाड़ी सेविकाएं एवं सहायिकाओं ने सरकार के समर्थन में आभार यात्रा निकाला और जिला मुख्यालय पहुंचे. मुख्यमंत्री के नाम एक आभार पत्र सौंपते हुए हर संभव सहयोग करने का भरोसा दिलाया. आंगनबाड़ी सेविकाओं ने झारखंड सरकार के प्रति आभार जताते हुए कहा जिस मांग को लेकर वे पिछले कई सालों से आंदोलनरत थी, हेमंत सोरेन सरकार ने एक झटके में उनकी मांग को मानते हुए पूरा कर दिया है. जिससे राज्य के 24 जिलों की आंगनबाड़ी सेविकाएं खुश है और हर परिस्थिति में उनके साथ खड़ी है. उन्होंने बताया कि झारखंड सरकार ने मातृत्व अवकाश के लिए 8 महीना एवं आंगनबाड़ी सेविकाओं के मानदेय में तीन हजार की अप्रत्याशित बृद्धि करते हुए नियमावली की घोषणा की है, जिसकी हमने कल्पना भी नहीं की थी.