मुरमूडीह पुल के नीचे गिरा ट्रेलर , ट्रेलर जलमग्न । 24 घंटे बाद नदी से बरामद हुआ चालक का शव

Spread the love

राजनगर थाना से महज दो किलोमीटर दूर मुरमू डीह पुल में शुक्रवार की सुबह एक ट्रेलर अनियंत्रित होकर पुल के नीचे नदी में गिर गई थी।जिसमे चालक का कुछ पता नही चल पाया था।वहीं शनिवार की सुबह पुलिस को घटना स्थल से 500 मीटर दूरी पर नदी किनारे ट्रेलर चालक का शव बरामद हुआ।शव को कड़ी मुस्ककत के बाद नदी से बाहर निकाला और कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला भेज दिया।वहीं सूचना पाकर मृतक के परिजन सोमवार को थाना पहुंचे।जहां परिजनों के साथ साथ रंगरेटा महासभा के सचिव हरजेंद्र सिंह, सिख समाज के गणमान्य पदाधिकारी और समाज के कई लोग पहुचें।हमे आज सूचना मिली कि गुरदीप सिंह की दुर्घटना में मौत हो गई है।वहीं उनके परिजनों ने बताया कि मृतक का नाम गुरदीप सिंह है।जो अपनी पत्नी और तीन बच्चों के साथ जमशेदपुर न्यू बारीडीह फौजा सिंह बागान में रहते थे।शुक्रवार की रात्रि वह ट्रेलर संख्या PB13AF 7721 से हल्दिया से चलियामा जा रहा था।उसी क्रम में शुक्रवार की सुबह ट्रेलर अनियंत्रित होकर मुरमडीह पुल का बेरियर तोड़ते हुए नदी में गिर गई।जिससे चालक गुरदीप सिंह की मौत हो गई।वहीं शिनवार को मृतक के परिजनों के समर्थन झारखंड क्रांतिकारी सेना के केंद्रीय अध्यक्ष संजीव आचार्या भी पहुंचे।और प्रशासन से पीड़ित पक्ष को उचित न्याय दिलाने के संदर्भ में बात की।उन्होंने कहा हम पीड़ित परिवार की दुख की घड़ी में उनके साथ खड़े है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *