टाटा का नाम पूरे विश्व में प्रसिद्ध है. वही सर दोराबजी टाटा साहब की 163 जयंती मनाई गई इस मौके पर टाटा स्टील के सामाजिक संस्था ट्राईबल कल्चर सोसायटी सहित अन्य सेंटरों ने क्रॉस काउंटर रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस प्रतियोगिता में करीब 500 प्रतिभागियों ने भाग लिया। पुरुष और महिला अलग अलग वर्ग में इस प्रतियोगिता को कराया गया। महिलाओं के लिए 3 किलोमीटर लंबी रेस और पुरुष के लिए 5 किलोमीटर लंबी रेस प्रतियोगिता का आयोजन हुआ ।जिसमें टाटा स्टील के सभी सेंटर के प्रतिभागी शामिल हुए यह प्रतियोगिता एलआईसी मैदान से शुरू किया गया जो पूरे कदमा में दौड़कर प्रतिभागियों ने अपना प्रतिभा का लोहा मनाया साथ ही इस मौके पर सर दोराबजी टाटा साहब द्वारा किए गए कार्यों को भी बताया गया।