प्रेस विज्ञप्ति दिनांक:-27/08/2022
जमशेदपुर भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष अमित अग्रवाल प्रदेश उपाध्यक्ष निशांत कुमार की उपस्थिति में डीसी महोदया को दिया गया ज्ञापन। भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष निशांत कुमार ने कहा कि विगत वर्ष समाचार पत्रों में दिनांक १२/०४/२०२१ को एक इमारत का निर्माण कराया जाएगा जहाँ कब्रिस्तान कमिटी के द्वारा कार्यालय, सभागार और शैक्षणिक संस्थान का सञ्चालन होगा जिसके तुरंत बाद हम सभी भारतीय जनता स्वार प्रकाशित हुई थी कि साकची कब्रिस्तान में 90 लाख रूपए की लागत से बहुमंजिला निर्माण को रोकने के सम्बन्ध में एक आवेदन दिनांक 17 अप्रैल 2021 को दिया। जिसपर उपायुक्त महोदय ने त्वरित कार्यवाई करते हवे कब्रिस्तान के अन्दर किसी भी तरह के युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने स्थायी अन्दर तत्कालीन उपायुक्त श्रीमान सूरज कुमार प्रकृति के निर्माण पर रोक लगा दिया। परन्तु पुनः कुछ दिन पूर्व से कब्रिस्तान के र बहुमंजिला इमारत बनाने का कार्य प्रारम्भ हो गया है| जी को अवैध
महोदया, जहाँ तक हम सब को ज्ञात है की किसी भी कब्रिस्तान एवं श्मशान में शिक्षण संस्थान, व्यापारिक प्रतिष्ठान या किसी भी प्रकार का निर्माण कार्य नहीं हो सकता | अगर इस तरह के निर्माण होते हैं तो वह कब्रिस्तान एवं श्मशान के प्रकृति के विरुद्ध है। यह स्थान अघोरी एवं फ़क़ीर तथा शर्तों के अंतिम संस्कार के लिए होता है न की छात्रों के शिक्षा ग्रहण करने के लिए|
भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष अमित अग्रवाल ने कहा
कब्रिस्तान का एक नया द्वार खोल दिया गया जो की जिला प्रशासन के संज्ञान में पहले से
इसी तरह कोरोना काल में गत वर्ष
ही है। अतः जनहित में भारतीय जनता युवा मोर्चा आपसे ये मांग करती है की अविलम्ब
चुपके चुपके ग्रेजुएट कॉलेज के मुख्य द्वार के सामने
कब्रिस्तान की फोटोग्राफी एवं विडिओग्राफी कर अवैध रूप से होने वाले निर्माण कार्य पर
रोक लगाया जाय एवं अवैध रूप से निर्मित ढांचे को अविलम्ब ध्वस्त किया जाए तथा
ग्रेजुएट कॉलेज के सामने का द्वार बंद किया जाय। जिससे भू माफियाओं के कब्रिस्तान पर
कब्ज़ा करने एवं व्यापारिक लाभ की साजिश को नाकाम किया जा सके | इसके लिए हम
सब महोदया आपका सदा आभारी रहेंगे।
मुख्य रूप से
दिनेश शर्मा,सुमित श्रीवास्तव,अभिमन्यु सिंह चौहान,अमित सिंह,मोंटी अग्रवाल ,सौरव कुमार,सतीश मुखी,मनोज तिवारी,शशांक शेखर,सोनू श्रीवास्तव,उमेश शाह, समल किशोर ,गौरव साहू ,प्रभात शंकर तिवारी, प्रियांशु कुमार शामिल हुए।
भविदय
अमित सिंह
जिला मीडिया प्रभारी
जमशेदपुर महानगर
भारतीय जनता युवा मोर्चा