इस प्रदर्शिनी मे कुल 16 स्टाल्स लगाए गए हैँ, जहाँ हस्त निर्मित वस्तुओं के अलावे विभिन्न तरह के पोशाक, गहने, खाद्य सामग्री एवं कई घरेलु सामग्री शामिल थे, उद्घाटन सत्र मे डॉ विनिता सहाय के अलावे ब्राम्हकुमारी की बहने एवं महिला थाना प्रभारी मौजूद रही, आयोजन कर्ताओं ने कहा की महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा मे लगातार विगत पांच वर्षो से इसका आयोजन किया जाता है, जिसके लाभांश का हिस्सा गरीब बच्चों के पीछे खर्च किया जाता है.