जमशेदपुर के बिष्टुपुर थाना अंतर्गत धातकीडीह में झामुमो कार्यालय के समक्ष बीते हुए गोली चालन की घटना में झामुमो नेता फिरोज खान बाल- बाल बच गए थे, हालांकि पुलिस ने गोली चालन की घटना में लिप्त सभी अपराधियों को सलाखों के पीछे भेज दिया है, मगर खतरा अभी भी बरकरार है.
बता दें कि विवाद का जड़ सरकारी जमीन पर बना पार्टी कार्यालय है. इसी को लेकर अपराध कर्मी सलमान के इशारे पर पिछले दिनों गोली चालन की घटना हुई थी. अब एक बार फिर से किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा पार्टी कार्यालय को उखाड़ फेंकने की धमकी दी गई है. इसको लेकर फिरोज खान शनिवार को अपने समर्थकों के साथ एसएसपी कार्यालय पहुंचे और पूरे मामले से अवगत कराते हुए कार्यालय की सुरक्षा सुनिश्चित कराए जाने की मांग की. उन्होंने बताया कि इसकी जानकारी बिष्टुपुर थाने को भी दे दी गई है.