शहर में हो रही चेन छिनतई की घटनाओं का खुलासा करने में जिला पुलिस की विशेष टीम लगी हुई है. पुलिस सूत्रों के अनुसार एक टीम लूटा हुआ सामान जब्त करने में काम कर रही है तो एक बदमाशों को शिकंजे में लेने के लिए लगी हुई है. पूरे कार्य को जिला पुलिस गुप्त रूप से प्रोफेशनल तरीके से अनुसन्धान करने में लगी हुई है. इसी क्रम में गुरुवार की रात सीतारामडेरा थाना की पुलिस ने परसुडीह थाना अंतर्गत किताडीह गुरुद्वारा के सामने संजय जेम्स एंड ज्वेलर में छापा मारा. इस दौरान तलाशी लेने पर पुलिस को छिनतई किया हुआ आभूषण बरामद हुआ, जिसके बाद पुलिस दुकान संचालक सोनार संजय गुप्ता को हिरासत में लेकर चली गई. कार्रवाई में परसुडीह थाना प्रभारी राम कुमार वर्मा भी दल बल के साथ मौजूद थे.
