जमशेदपुर: बिष्टुपुर थाना छेत्र अंतर्गत गरमनाला में स्कूटी सवार सुनील सिंह से मोबाइल छीनकर भाग रहे बाइक सवार दो युवकों को काशीडीह में पकड़ लिया गया. स्थानीय लोगों ने युवक को पकड़कर जमकर पिटाई कर दी. हालांकि, इस बीच एक बदमाश मौका देखकर फरार हो गया. पूछताछ में युवक ने अपना नाम विशाल बताया और बताया कि वह सीतारामडेरा के शीतला मंदिर के पास रहता है. उसके साथ उसका साथी गबरू था जो मोबाइल लेकर फरार हो गया. मिली जानकारी के अनुसार सुनील सिंह बिष्टुपुर से होकर गरमनाला होते हुए अपने घर जा रहे थे. गरमनाला के पास फोन पर बात करते हुए जा रहे थे तभी पीछे से बाइक सवार दो युवक आए और मोबाइल छीनकर फरार हो गए. पीछा करते हुए दोनो को काशीडीह में पकड़ लिया हुआ पर एक साथी भागने में सफल रहा. सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और युवक को पकड़कर थाने ले गई. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.