गोविंदपुर के जलापूर्ति योजना में अचानक 3 दिनों से गंदे पानी की सप्लाई से आम लोग को काफी परेशानी हो रही है, जलापूर्ति योजना में रो वाटर की ही सप्लाई कर दिया जा रहा है. आमलोगों ने इसकी शिकायत जिला परिषद सदस्य डॉ परितोष सिंह से की.
जिसको देखते हुए तत्काल डॉ परितोष सिंह ने अधिकारियों से बात कर इसका समाधान करने का बात कही. डॉ परितोष ने कहा कि अगर तत्काल प्रभाव से इसका समाधान नहीं किया जाता है तो पूरे क्षेत्र में जलापूर्ति बंद कर दी जाएगी और इससे होने वाली तमाम घटनाओं की जिम्मेवारी विभागीय अधिकारियों की होगी. साथ ही उन्होंने आमलोगों से सीधे तौर पर कहा कि क्षेत्र की समस्याओं के खिलाफ उनकी आवाज सदैव बुलन्द रहेगी. और इससे कोई समझौता नहीं किया जाएगा.
