बता दें की कल यहाँ जमशेदपुर अक्षेस के विशेष पदाधिकारी ने पहुँचकर यहाँ तमाम अतिक्रमणकारीयों को सचेत किया था, और दूसरे दिन यहाँ बुलडोजर चला, इस दौरान जिले के ए. डी. एम लॉ एंड आर्डर नन्द किशोर लाल मौजूद रहे, मुख्यतः यहाँ मैदान के आस पास निवास करने वाले लोगों के द्वारा ही घर के बाहर अतिक्रमण किया गया था, और सामने तबेला बनाया गया था, जिसे प्रसाशन के द्वारा तोड़ दिया गया, वहीँ पुरे मैदान को भी साफ कर दिया गया, जिला प्रसाशन के द्वारा आगामी दिनों मे यहाँ पार्क या पार्किंग स्थल बनाकर इसका सौन्दर्यकरण किया जायेगा.

