जमशेदपुर के गोविंदपुर गदरा पंचायत क्षेत्र के ड्राइवर कॉलोनी मे जल जमाव से लोग परेशान है, यहाँ मुख्य सड़क मे जल जमाव होने से आवाजही मे काफ़ी परेशानियों का सामना स्थानियों को करना पड़ रहा है.
बारिश के कारण यहाँ की स्तिथि और बत्तर हो गई है, सड़क मे गड्ढे उभर चुके हैँ, और जल जमाव से कीचड़ और फिसलन की स्तिथि यहाँ बनी हुई है, ऐसे मे यहाँ के स्थानीय खासे नाराज और परेशान है, स्थानियों के अनुसार इसकी शिकायत यहाँ के पंचायत प्रतिनिधियों एवं कई जन प्रतिनिधियों से की गई है, बावजूद इसके समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ है. यहाँ जल जमाव का मुख्य कारण जल का निकासी नहीं होना है, और अगर जल जमाव की स्तिथि यहाँ यूँ ही बनी रही तो ज्यादा बरसात मे स्तिथि और भयावह हो सकती है.
