जमशेदपुर के उलीडीह थाना क्षेत्र में बुधवार की सुबह दो अलग- अलग जगह वृद्ध लोगों का शव पाया गया. स्थानीय लोगों ने शव मिलने की सूचना पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस सूचना पाकर मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर एमजीएम अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया. पहली घटना गांधी मैदान की है, जहां एक ठेले में 56 वर्षीय मो अजहर का शव पाया गया. मो. अजहर का परिवार चाईबासा में रहता है, जबकि वह इलाके में भिक्षाटन कर अपना जीवन यापन करता था. स्थानीय लोगों ने गुरुवार को उसे ठेले पर ही पाया. जब वह काफी देर तक नही जागा तो लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. इधर, पुरानी उलीडीह में भी एक वृद्ध का शव पाया गया. मृतक की पहचान नहीं हो पाई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.


