जमशेदपुर से लगभग 40 किलोमीटर दूर बोड़ाम थाना क्षेत्र के पगदा गांव में मंगलवार की देर रात शराब के नशे में धुत्त एक युवक ने अपनी प्रेमिका की पीट बीट हत्या कर दी. गांव के भुकु सबर किस की उम्र 32 वर्ष है अपनी प्रेमिका गुलापी सबर जिसकी उम्र 35 वर्ष है के साथ बीते छह महीने से लिव इन रिलेशनशिप में रहता था. घटना थी सूचना पाकर बुधवार की सुबह करीब 10 बजे पुलिस घटना स्थल पर पहुंची बोड़ाम पुलिस ने मामले की जानकारी ली और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है. जबकि प्रेमी भुकु सबर को पुलिस हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है. घटना स्थल पर पहुंच कर पटमदा के सर्किल इंस्पेक्टर हीरालाल महतो ने मामले की छानबीन की. जानकारी के मुताबिक दोनों पिछले करीब 6 माह से लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे थे और अक्सर शराब के नशे में दोनों के बीच विवाद होता रहता था. मंगलवार की शाम को भुकु सबर ने शराब के नशे में गुलापी को पकड़कर बिजली के एक खंभे व दीवाल से उसके सिर को पटक दिया साथ ही लाठी-डंडे से भी उसकी पिटाई कर दी फिलहाल पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया मामले की छानबीन में जुट गई है.