डालसा द्वारा आयोजित सिविल कोर्ट जमशेदपुर में शनिवार को लोक अदालत लगाया गया था,जिसमे जमशेदपुर कॉ-ओपरेटिव लॉ कॉलेज के सत्र 19-22 के सेमेस्टर फोर के विद्यार्थियों ने भाग लिया, और लोक अदालत में विभिन्न तरह के समझौते को समझा, और डालसा के द्वारा केस के निस्पादन में रोल को समझा, विद्यार्थियों ने मोटर विकल एक्ट,बैंक,सिविल ,क्रिमिनल वादों के निपटारे को देखा और समझा, कॉलेज के गेस्ट फैकल्टी डॉ अंजू देवी के निगरानी में विद्यार्थियों ने कोर्ट का भ्रमण किया,विद्यार्थियों में अमर तिवारी,निरंजन प्रसाद,विजय मुंडा, अशोक कुमार,विनीत,जयशंकर, सुजाता,मीनाक्षी, दीपाली,एवं अन्य विद्यार्थी उपस्थित थे।
